सीवान, जून 26 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडलीय कृषि भवन का निर्माण शुरू हो गया है। यह भवन अनुमंडल स्तरीय कार्यालय के रूप में किसानों को सभी सुविधा प्रदान करेगा। इसका निर्माण अनुमंडल कार्यालय के नजदीक अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ भवन के साथ कराया जा रहा है। जहां से किसानों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। अनुमंडल कृषि अधिकारी मुस्तफा अंसारी ने बताया कि इस भवन निर्माण होने से किसानों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें अनुमंडल स्तर पर मिलने वाली तमाम सुविधा यहां से दी जाएगी। अब बहुत कम मामलों में किसानों को जिला मुख्यालय जाने की जरूरत पड़ सकती है। अधिकांश काम किसानों का अनुमंडल भवन से ही होगा। यह भवन आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित होगा। जहां किसानों के बैठने की व्यवस्था के साथ तमाम प्रकार की सुवि...