औरंगाबाद, जनवरी 20 -- नवीनगर नगर पंचायत के बस स्टैंड के समीप मंगलवार को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जदयू विधायक चेतन आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन और विधायक की पत्नी डॉ आयुषी सिंह तोमर के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संतन सिंह ने की, जबकि संचालन संयोजक श्याम बिहारी सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चेतन आनंद ने कहा कि नवीनगर अनुग्रह बाबू और सत्येंद्र बाबू की कर्मभूमि है, लेकिन अब तक उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं हो पाई है और उनकी माता के अधूरे कार्यों को वे पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने एनटीपीसी की दोनों परियोजनाओं के सीएसआर फंड का उपयोग नवीनगर और बारुण क्षेत्र के विकास कार्यों में करने की बात कही। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि लोकतंत्र में आलोचना और...