मुंगेर, जुलाई 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मोहर्रम को शांति और समरसता के भाव के साथ मनाने पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में मोहर्रम जुलूस के रूट चार्ट और अखाड़ा निकालने वाले मोहल्ले से समय का पालन करने, अखाड़ा के सदस्यों का आधार कार्ड जमा करने, लाउडस्पीकर के लिए आवेदन देने, डीजे नहीं बजाने आदि के साथ हथियार का प्रयोग नहीं करने को कहा। एसडीएम राजीव रौशन और एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि जुलूस में मिलन नहीं होगा और किसी भी प्रकार की उपद्रव पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, गो...