भभुआ, अगस्त 14 -- अंग्रेजी हुकूमत में वर्ष 1891 में की गई थी भभुआ अनुमंडल की स्थापना स्वतंत्रता आंदोलन में कैमूर जिले के 11 रणबांकुरों ने दी थी शहादत (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश की आजादी की घोषणा होने के बाद 15 अगस्त 1947 को भभुआ के अनुमंडल कार्यालय पर तिरंगा झंडा लगा था। इसके बाद टाउन हाई स्कूल (अब प्लस टू स्कूल) पर झंडा लगाया गया था। देश को आजाद किए जाने की घोषणा होते ही लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया और अपने घरों की छत, मुंडेरे, झोपड़ी में तिरंगा लगाने लगे। भभुआ शहर के 85 वर्षीय लल्लू प्रसाद जायसवाल ने बताया कि जब शहर के बहुदेशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहली बार झंडोत्तोलन हुआ और पदाधिकारी ने झंडे से बंधी रस्सी को खींचा तो लोग देशभक्ति से ओतप्रोत होकर खुशी से झुमने लगे। तब उनकी उम्र छह-सात वर्ष रही होगी। वह भ...