खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया व अलौली विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन सदर अनुमंडल परिसर स्थित एसडीओ व डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में करेंगे। इसक ो लेकर अनुमंडल परिसर में पूरी तरह से बैरेकेडिंग, प्रत्याशियों के साथ आने वाले चार अन्य समर्थकों, कर्मियों आदि के बैठने आदि के लिए पंडाल बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है यहां पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे। जहां प्रत्याशी नामांकन कराने से पहले अपने सारे कागजातों का जांच करवाएंगे। जिससे किसी भी प्रकार के कागजात की कमी नहीं रह जाए। इसके साथ ही मुख्य द्वार, एसबीआई के निकट एवं अन्य जगहों पर बैरेकेडिंग की जा रही है। जिससे नियम के विरुद्ध प्र्रत्याशी के समर्थक अनावश्यक निषेध क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...