चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में 10 एमपीडब्ल्यू ने योगदान दिया है। शनिवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में अकाउंटेंट मनोज साह ने सभी एमपीडब्ल्यू से फील्ड में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि योगदान देने वाले सभी एमपीडब्ल्यू नियमित रूप से अपने कार्यों को जिम्मेदारियों के साथ निभाएं। फील्ड में एमपीडब्ल्यू के कार्यो एवं दायित्वों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि सभी लोग अस्पताल में अच्छी तरह से ट्रेनिंग प्राप्त करें। योगदान देने वाले एमपीडब्ल्यू को उनके सेंटर के बारे में भी बताया गया। एमपीडब्ल्यू में योगदान देने वालों में अमेश्वर प्रधान बिंडासरजम, गोपीनाथपुर, सचिन महतो गुड़ासाई, पुसालोटा, रोबिन महतो आराहांगा, सोमरा, जयंत महतो रोलाडीह व टोकलो, अजय कुमार महतो दड़काद...