चक्रधरपुर, फरवरी 18 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल सभागार में मंगलवार को टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के तहत एक्टिव केस फाइडिंग का ट्रेनिंग सभी सहिया, सीएचओ, एएनएम तथा बीटीटी को दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा की अध्यक्षता में ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सहिया अपने प्रसार क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर टीबी के संभावित मरीजों का डाटा इंट्री का ब्यौरा तैयार करेंगे। साथ ही ऐसे मरीजों को एक्स-रे कराने को लेकर प्रेरित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि संभावित मरीजों को दो प्रकार कर बलगम की जांच होती हैं। एक स्लाड से तथा एक मशीन द्वारा किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड में टीबी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इस प...