चक्रधरपुर, फरवरी 20 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को विधायक सुखराम उरांव ने एक्सरे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक सुखराम मोर ने कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में एक्स-रे मशीन चालू होने से यहां के गरीब जनता को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला द्वारा निर्धारित तय रेट देना होगा। तय रेट से जी राशि प्राप्त होगा उससे एक्स-रे मशीन का मेंटेनेंस में खर्च होगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमान शर्मा डॉक्टर के के मुंडू, मनोज साह, पवन कुमार, जगन्नाथ महतो, झामुमो नेता दिनेश जेना, वेद प्रकाश दास, विक्की मंडल कुमार डिक्की मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...