गढ़वा, अगस्त 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल बंशीधर नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल प्रबंधन के कड़ा निर्देश के बावजूद प्रसव के उपरांत अवैध वसूली का मामला थम नहीं रहा है। रविवार सुबह ऐसा मामला आया कि एक आदिवासी परिवार से आए प्रसूता से मृत शिशु के जन्म लेने के बाद ड्यूटी पर उपस्थित एएनएम द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए अवैध वसूली कर लिया। यही नहीं अस्पताल प्रबंधन को जानकारी के बाद अवैध तरीके से वसूले गए राशि को वापस कर किसी प्रकार का कागज देने से इनकार कर दिया। प्रखंड के कुंबा खुर्द के अमरसरइ गांव निवासी सुजीत उरांव की 27 वर्षीया पत्नी गीता देवी प्रसव पीड़ा होने के कारण रविवार सुबह आठ बजे अपनी मां के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंची थी। उस दौरान ड्यूटी में एएनएम, आउटसोर्सिंग से नियु...