मुंगेर, जुलाई 9 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड के बंशीपुर की एक महिला मरीज के परिजन ने अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर के दवा वितरण कक्ष के कर्मी पर एक्सपायरी दवा देने का आरोप लगाया है। यह मामला 5 जुलाई का है। महिला मरीज के पति राहुल कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर 5 जुलाई को लाया था। पंजीकरण के समय उनकी पत्नी का नाम शबनम कुमारी के स्थान पर शाबरीन प्रवीण दर्ज कर दिया गया। चिकित्सक ने जो दवाएं लिखी, उसमें एक दवा कोलेकैल्सीफेरोल ग्रेन्यूल्स 60,000 आईयू का पाउच दवा वितरण कक्ष से दिया गया। दवा जून माह में ही एक्सपायर हो चुका था। गनीमत रही कि दवा सेवन से पहले पैक पर छपी एक्सपायरी तिथि पर नजर पड़ गई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। मरीज के परिजन ने इसकी जानकारी रोगी पंजीयन चिट्ठा और दवा की ...