देवघर, अगस्त 21 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के भीवीटी टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम किया गया। जिसमें वेक्टर जनित रोग अर्थात मच्छर से होने वाले बीमारी यथा मलेरिया,फाइलेरिया, डेंगू, कालाजार,जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी, बचाव, उपचार की जानकारी दिया गया। साथ ही रैली के मध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि अपने घरों के आसपास गंदगी व जलजमाव नहीं होने देना हैं । सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाते हुए कुलर,फ्रिज, फूलदानी आदि में जमा पानी को साफ कर देना चाहिए, क्योंकि जमा पानी में मच्छर अंडा देती है और इससे मच्छर का रूप लेती है, गंदगी में मच्छर रहते हैं। शाम के समय खिड़की दरवाजा बंद कर लेना चाहिए, चूंकि शाम के वक्त मच्छर घर में ज्...