मधुबनी, दिसम्बर 5 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर अनुमंडल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों का घोर अभाव है। यहां न्यूरो सर्जन नहीं रहने से हेड इंजूरी रोगियों को सीधे रेफर कर दिया जा रह है। हड्डी रोग विशेषज्ञ, सीटी स्केन,आईसीयू, एनआईसीयू,ओटी सहायक,ड्रेसर,बार्ड बॉय,डेन्टल,एक्सरे समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विभाग के स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक की कमी होने के कारण मरीज का इलाज करने के बजाए रेफर कर दिया जाता है। शुक्रवार को हिन्दुस्तान पड़ताल में अस्पताल पहुंचे रोगी के परिजन राम शरण,वीभा देवी, सुमित कुमार,राम भरोस समेत अन्य ने बताया कि सीटी स्केन, एक्सरे, समेत विभिन्न असुविधाओं के कारण समुचित इलाज अनुमंडल अस्पताल में नहीं हो पा रहा है। इमर्जेंसी की स्थिति में यहां के चिकित्सक प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस से रेफर कर देते है। रेफर रोग...