चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन तथा रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। अस्पताल के मुख्य द्वार से नया भवन तक पेवर्स ब्लॉक बिछाने, दो एवं चार पहिया वाहनों एवं एम्बुलेंस के रख-रखाव के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने समेत कई प्रस्ताव शामिल हैं। सभी कार्य मुख्यमंत्री रख-रखाव योजना 2025-26 की उपलब्ध राशि से होगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव उपस्थित थे। इस दौरान अस्पताल परिसर में तीन जगहों पर बागवानी का कार्य करने, मातृत्व शिशु देखभाल इकाई विभाग से नया भवन के पार्किंग तक पेवर्स ब्लॉक लगाने, पुराने भवन इंडोर में भर्ती मरीज के सहायकों के लिए रेस्ट रूम निर्माण करने, स्वच्छ पेयजल के लिए अस्पता...