साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में दांत से संबंधित बीमारी से पीड़ित मरीजों का जल्द शुरू होगा इलाज होगा । दंत चिकित्सक डॉक्टर नाजिश अहमद ने बुधवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया क्षेत्र के लोगों को दांत से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए वे प्रतिबद्ध है। दांत से संबंधित जो भी बीमारी है उसके लिए सारे उपकरण लग चुके हैं। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू ने बताया कि जल्द मरीजों का बेहतर इलाज शुरू हो जाएगा। लोगों को दांत से संबंधित समस्या का इलाज कराने में मदद मिलेगी। मशीन पूरी तरह हाई टेक है। इनमें डेंटल मिरर, प्रोब, स्केलर, डेंटल ड्रिल, हैंडपीस, सक्शन, एक्सकेवेटर, फिलिंग के उपकरण, डेंटल डैम, इंट्राओरल कैमरा शामिल हैं। यहां दांत की जांच, सफाई, फिलिंग और उपचार के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने ब...