चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर। अनुमंडल अस्पताल के नये भवन में बुधवार को प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। जहां डेढ़ सौ गर्भवती महिलाओं ने अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराई। बताते चलें कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को एएनसी जांच होता है। लेकिन इस बार ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में गुरुवार होने के कारण टीकाकरण शिविर आयोजित होगा। इसलिए एक दिन पहले ही प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा तथा डॉ. कुमारी लक्ष्मी ने गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान महिलाओं की रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, वजन, शुगर आदि की जांच हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...