साहिबगंज, सितम्बर 9 -- राजमहल। अनुमंडल अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ मंगलवार को राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू,सीएस रामदेव पासवान, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। मौके पर औषधि केन्द्र के संचालक पवन घोष ने सभी मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुकें देकर सम्मानित किया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जन औषधि केंद्र गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। यहां मरीजों को नामी कंपनियों की तरह ही गुणवत्तापूर्ण दवाएं बहुत ही सस्ती दरों पर मिलेंगी।सीएस रामदेव पासवान लोगों को अब महंगी दवाओं के लिए निजी दुकानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। खासकर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह पहल काफी राहत देने वाली...