चक्रधरपुर, मार्च 11 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को एनिमिया मुक्त भारत अभियान की तैयारी बैठक हुई। बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चिकित्स, सीएचओ, एएनएम एवं बीआरसी कर्मी शामिल हुए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि एनिमिया मुक्त भारत को लेकर टी फॉर एप्प में सभी को डाटा संधारित करने का निर्देश दिया गया है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान को लेकर जल्द ही कैंप का आयोजन होगा। हालांकि अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हुआ हैं। तिथि निर्धारित होने के बाद एनिमिया से बचाव को लेकर सभी को आयरन की गोलियां आयु वर्ग के हिसाब से बांटा जाएगा। बैठक में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक, सभी सीएचओ, सभी एएनएम, बीआरसी से अनिल कुमार प्रजापति, महामारी निरीक्षक निरंजन कुमार, एनिमिया ...