औरंगाबाद, जनवरी 20 -- दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड सुविधा की पुनः शुरुआत कर दी गई है, जिससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। फिलहाल यह सुविधा सप्ताह में चार दिन केवल गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार सामान्य मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था तभी संभव हो सकेगी, जब अनुमंडल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना की जाएगी। अनुमंडल अस्पताल में वर्तमान में दो गाइनोकोलॉजिस्ट कार्यरत हैं, जिसके कारण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड सेवा के साथ-साथ सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शांता कुमारी ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्नेह किरण और डॉ यति तिवारी द्वारा गर्भवती महिलाओं का अ...