साहिबगंज, नवम्बर 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में बीते कई महीनों से अल्ट्रासाउंड सेवा बंद है। इसके चलते क्षेत्र की गर्भवती महिला सहित अन्य मरीजों को परेशानी हो रही है। खास करके गरीब तबके के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है । प्राइवेट में राजमहल , साहिबगंज, भागलपुर , पश्चिम बंगाल के मालदा आदि जगहों पर अधिक पैसा देकर अल्ट्रासाउंड करने को विवश होना पड़ता है। जानकारी के अनुसार जुलाई 2024 में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब रहने से सेवा बाधित थी । मशीन की मरम्मती करवाया गया। लेकिन संबंधित डॉक्टर विभागीय ट्रेनिंग में चले जाने से सेवा फिर से बंद हो गई। बीच में कुछ दिनों के लिए अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा चालू हुई। जुलाई 2025 में अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफर )करने वाले डॉक्टर का स्थानांतरण कर दिया गया। उसके बाद से ना ही किसी सोनोग्राफर की पदास्थापन...