बक्सर, अगस्त 30 -- समीक्षा प्रत्येक मरीज का उपचार मानवीय संवेदना के साथ होना चाहिए सेवा में सुधार को ले अस्पताल उपाधीक्षक की बैठक आयोजित फोटो संख्या-15, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में आयोजित बैठक में भाग लेते स्वास्थ्यकर्मी। डुमरांव संवाद सूत्र। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने अलग-अलग विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही अस्पताल का मूल उद्देश्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में विशेष रूप से प्रसूति विभाग, शल्य क्रिया विभाग और आपातकालीन सेवाओं ...