देवघर, अगस्त 21 -- मधुपुर,प्रतिनिधि अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सुचारू रूप से संचालन और स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 28 प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अनुमंडलीय अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक, इलेक्ट्रीशियन व ट्रॉली मैन की आवश्यकता, ब्लड स्टोरेज यूनिट का संचालन, पुराने भवन का ध्वस्तीकरण, चाहर दिवारी का निर्माण, बाहरी प्राइवेट एंबुलेंस के जमावड़े पर रोक, वेटिंग एरिया में टीवी लगाने, मरीजों के बैठने और पेयजल की व्यवस्था, पुराने शौचालय का जीर्णोद्धार, एंबुलेंस की मरम्मति, भवन के सामने पेवर्स ब्लॉक बिछाने, सभी आकस्मिक दवाइयां, आवश्यक उपक...