चक्रधरपुर, जुलाई 22 -- चक्रधरपुर।शंकर नेत्रालय द्वारा नि:शुल्क जांच सह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन दूसरे दिन मंगलवार को भी किया गया। शिविर में दूसरे दिन 146 लोगों का जांच किया गया। वहीं नेत्र विशेषज्ञ डॉ श्रीशा ने मरीजों के आंख जांच कर आवश्यकता अनुसार दवाई वा सलाह दी। वहीं उन्होंने कई मरीजों को चश्मा भी दिए। इस दौरान सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता ने कहा कि आंखों की सुरक्षा के लिए नियमित जांच जरूरी है। आंखों के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार के समान है। उन्होंने कहा कि शिविर में ऑपरेशन एसआईसीएस तकनीक से किया जाएगा।जो एक आधुनिक और दर्द रहित प्रक्रिया है। इस मौके पर ओपीटीएम डॉ अभिषेक बारला, राधेश्याम केनू, किन्सुक कारण, देव शंकर दास सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...