गिरडीह, जुलाई 22 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। उपायुक्त ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नवनिर्मित अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन, डोरंडा पावर हाउस के बगल स्थित जीएम लैंड स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता और समयबद्ध संचालन पर जोर दिया। इसके पूर्व सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव ने खोरीमहुआ अनुमंडल में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अनुमण्डल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ करीब आधे घण्टे की मीटिंग कर क्षेत्र के विकास कार्यों तथा तथा लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। इसके उपरांत डोरंडा में बनकर तैयार नवनिर्मित अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन व पावर हाउस के बगल जीएम लेंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता, सुविधाओं की उपलब्धता और आगामी कार्ययोजना की समी...