आदित्यपुर, जनवरी 31 -- चांडिल, संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल को अविलंब चालू कराने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। मांगों में चांडिल सीएचसी में बेड की सुविधा देने एवं कुकड़ू में ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने की मांग शामिल है। संबोधित करते हुए पार्टी के अनुमंडल इंचार्ज कॉमरेड अनंत महतो ने कहा कि आज सभी पार्टियां पूंजीपतियों की सेवादास बन रह गयी हैं। सरकारी हॉस्पिटल में बढ़िया चिकित्सा सुविधा होगी तो प्राइवेट हॉस्पिटल बंद हो जाएंगे, जिससे पूंजीपतियों का फायदा नहीं होगा। अनुमंडल इंचार्ज अनंत महतो, राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड लिली दास,बुद्धेश्वर माझी, आशुदेव महतो, दुखनी माझी, भुजंग मछुआ, नेपाल किस्कू हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, श...