चक्रधरपुर, जनवरी 31 -- चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के मलेरिया निरीक्षक रामाधार साह को शुक्रवार को अस्पताल परिसर में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने उपहार भेंट किया। बतातें चलें कि रामाधार साह 2016 से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मलेरिया निरीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त थे। उनके योगदान देने के बाद चक्रधरपुर में काफी हद तक मलेरिया के मरीजों में गिरावट देखने को मिला था। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जाकर मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता था। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया बीमारी में कमी आई थी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने कहा कि रामाधार स...