देवघर, दिसम्बर 26 -- मधुपुर। अनुमंडल अस्पताल के प्रति मरीजों का भरोसा बढ़ा है। विशेषज्ञ डॉक्टर, संसाधन की कमी के बावजूद अस्पताल की स्थिति में सुधार हुआ है। अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जनवरी 2025 से 22 दिसंबर तक सिर्फ ओपीडी में 72752 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इन मरीजों में 43131 पुरुष और 29621 महिलाएं शामिल हैं। मरीजों की इलाज के लिए सात चिकित्सा पदाधिकारी विशेषज्ञ सहित व एएनएम, नर्स, अनुबंध सहित कुल 37 स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में कार्यरत हैं। ओपीडी में मरीजों के स्वास्थ्य जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा समुचित दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष अनुमंडल अस्पताल में 8225 मरीजों ने टीबी रोग का जांच कराया। अनुमंडल अस्पताल की आधुनिक पैथोलाजी में ही मरीजों का जांच कराया गया। जांच के बाद 195 टी...