कटिहार, जून 1 -- मनिहारी नि स अनुमंडल अस्पताल स्थित पुनर्वास केंद्र (एनआरसी)पर सुविधा का घोर अभाव है। शनिवार को पुनर्वास केंद्र पर तीन परिवार के सात कुपोषित बच्चे मौजूद थे। जिसमें मनोहरपुर पंचायत की एक महिला दो बच्चो के साथ, गांधी टोला की एक महिला तीन बच्चों तथा दो कुपोषित बच्चो के साथ तीन दिन से एनआरसी मे ठहरी है । सभी ने बताया कि कमरे से बदबू आ रहा है । बेड सीट गंदा है कई बार कहने के बावजूद भी उसे नही बदला गया है। सभी ने यह भी बताया कि सुबह में हलुवा, दोपहर खिचड़ी, शाम के समय दलिया तथा रात के समय थोड़ा रोटी दिया जा रहा है। इस बाबत अस्पताल प्रबंधक खुशबु ने बताया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाता है । अगर कुछ कमी है तो उसे दूर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...