चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर। गुरुवार को चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में ट्रेनिंग आईएएस एवं आईपीएस के एक दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान दल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई के क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेनिंग दल ने सबसे पहले चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय के पीछे मैरेज हॉल, स्लम एरिया, अनुमंडल अस्पताल में वार्ड, ओपीडी, जच्चा-बच्चा केंद्र, खून जांच केंद्र आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद दल ने प्राथमिक विद्यालय जुग्गीबेड़ा, नगर परिषद का कचरा डंप यार्ड, मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया। ट्रेनिंग दल में आईएएस-आईपीएस में रिया सैनी, स्वर्णिम चौधरी, साईं शिवानी इट्टाबोइना, मयंक भारद्वाज, हेमराज हिंदुराव पनोरेकर, कुणाल यादव आदि शामिल थे। वहीं ट्रेनिंग दल के साथ चक्रधर...