भागलपुर, सितम्बर 3 -- नवगछिया, निज संवाददाता। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह द्वारा नवगछिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। दौरे के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे। डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय, बुनियाद केंद्र और अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और कार्यरत कर्मियों से जानकारी प्राप्त की। डीडीसी ने नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की और जनता को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया। अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और स्वच्छता व्यवस्था की ...