मुंगेर, अप्रैल 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को अनुमंडल अग्निशामलय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन कर्मियों ने बिल्डिंग में आग लगने की स्थिति में किस प्रकार तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाते है इसकी झलक लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी राजबल्लभ प्रसाद यादव ने कहा कि आग लगने की विषम परिस्थिति में लोग घबराएं नहीं बल्कि धैर्य रखें। इस परिस्थिति में कभी कभी लोग घबराकर धैर्य खो देते है। ऐसे में लोग आपात स्थिति या आग लगने पर बिल्कुल भी नहीं घबराए और त्वरित रूप से अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दें। इस मौके पर प्रधान अग्निक अशोक पांडे, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, बंटी कुमार, राजीव कुमार, राजीव रंजन, मनीष कुमार, भरत बिंद, अनुजा कुमारी, पिंकी कुमारी, रूपा कुमा...