बक्सर, नवम्बर 28 -- जलवा बिखेरा एसडीओ ने किया उद्घाटन, 30 स्कूलों के प्रतिभागियों पहुंचे थे गांवों से आये 50 से अधिक प्रतिभागियों ने की कला की प्रस्तुति फोटो संख्या- 12, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के राज हाईस्कूल के सभागर में अनुमंडलीय युवा उत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते एसडीओ राकेश कुमार सहित अन्य। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय राज हाईस्कूल के सभागार में शुक्रवार को अनुमंडलीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान तबले की थाप व घुंघरुओं की धुन पर कलाकारों ने मनमोहक प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। इसके पूर्व एसडीओ राकेश कुमार, निर्णायक मंडल के रविरंजन चौबे, ब्रजेश कुमार व महिमा साक्षी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। युवा महोत्सव में अनुमंडल के शहर सहित कई गांवों से आये 30 स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्...