सीवान, जून 9 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के किसान भवन में स्थापित अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला अपने उद्देश्यों से भटकता नजर आ रहा है। क्योंकि स्थापना के छह माह बाद भी मिट्टी की जांच शुरू नहीं हो सकी है। स्थापना के बाद किसानों में यह उम्मीद जगी कि मिट्टी जांच के लिए उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। नजदीकी प्रखंड परिसर में ही अब मिट्टी जांच होगी। बिहार के अनुमंडलों में यह पहला अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला है। जिसके बाद किसान उन्नत खेती कर सकेंगे। जिससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी। मिट्टी जांच के बाद उन्हें अनावश्यक उर्वरक के प्रयोग से मुक्ति मिलेगी। जिससे खेती में लागत कम आएगी। अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला बनकर तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी जांच के लिए अलग-अलग जांच मशीन व प्लेटफार्म को तैयार कर लिया ...