सीवान, अगस्त 18 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के किसान भवन में स्थापित अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मिट्टी जांच शुरू कर दी गई है। स्थापना के छह माह पूर्व स्थापित बिहार के इकलौते अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला में किसानों के खेतों के मिट्टी की जांच शुरू है। मिट्टी जांच शुरू होने के बाद किसानों में हर्ष है। किसानों ने बताया कि अब मिट्टी जांच के लिए उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। नजदीकी प्रखंड परिसर में ही अब मिट्टी जांच होगी। बिहार के अनुमंडलों में यह पहला अनुमंडलीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला है। स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय के प्रयास से किसानों को यह सुविधा उनके नजदीक में मिल गई है। अब आसानी से खेतों की मिट्टी जांच होगी। जिसके बाद किसान उन्नत खेती कर सकेंगे। जिससे पैदावार में बढ़ोत्तरी होगी। मिट्टी जांच ...