लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के शहीद द्वार के समीप स्थित युवक अनुमंडलीय पुस्तकालय में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुस्तकालय परिसर से जुड़े प्रशासनिक एवं विकासात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में पुस्तकालय परिसर में संचालित दुकानों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि परिसर में रह रहे सभी दुकानदारों से नए सिरे से एकरारनामा कराया जाए, ताकि दुकान संचालन में पारदर्शिता बनी रहे और पुस्तकालय को भी उचित राजस्व प्राप्त हो सके। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को प्रत्येक दुकान की नापी एवं सत्यापन की जिम्मेवारी सौंपी गई। पुस्तकालय भवन में दीमक की बढ़ती समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे नियंत्रित करने के...