सीवान, अप्रैल 2 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में अस्पतालों में बेहतर सुविधा के लिए स्वास्थ्य संस्थानों का कायाकल्प के तहत सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ. कुमार अभिमन्यु ने बताया कि कायाकल्प के तहत अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज के अलावा छह सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया गया है। कायाकल्प के तहत चयनित अस्पतालों को पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई है। कायाकल्प के तहत महाराजगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अस्पताल को 72.03, बसंतपुर सीएचसी को 73.23, जीरादेई को 73.69, बड़हरिया को 74 15, रघुनाथपुर को 74.92, हुसैनगंज को 76.03 जबकि जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 79.07 अंकों के साथ पुरस्कृत किया गया है। वहीं, इन अभी...