पूर्णिया, जून 17 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में दो गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया है। जिसमें धमदाहा क्षेत्र की महिला धन्नो देवी एवं महिला रीना देवी को भी तुमसे सफलतापूर्वक पर प्रसव कराया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के चिकित्सक बागेश्वर कुमार ने बताया कि दोनों महिला एवं तीनों बच्चे पूर्ण रूप से स्वास्थ्य एवं सुरक्षित हैं। ऑपरेशन के पश्चात आवश्यक दवा देकर सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट करवा दिया गया है। ऑपरेशन इस ऑपरेशन में उनके साथ एनेस्थीसिया के डॉ. मुस्ताक आलम मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दोनों महिला तीन दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रयास था कि नॉर्मल डेलीवरी हो जाए परंतु दो दिन तक स्थिति नहीं बन पाई। इसके बाद उपाधीक्षक की देखरेख में चिकित्सकों की टीम मीटिंग हुई। निर्णय लिया गया कि सिजेरियन से ड...