खगडि़या, मार्च 10 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी में सौ शय्या अनुमंडलीय अस्पताल के उद्घाटन का एक वर्ष बीत गए, लेकिन अस्पताल में लिफ्ट सिस्टम नहीं लगाया गया है। अस्पताल में लिफ्ट सिस्टम नही लगाए जाने से प्रसव मरीजों को सीढ़ी मार्ग से तीसरी मंजिल पर चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 28 जनवरी 2024 को किया था। उद्घाटन के एक वर्ष बीतने के बाद भी लिफ्ट सिस्टम नही लगाया गया है। जबकि लिफ्ट लगाने के लिए फाउंडेशन बना दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर की कमी से मरीजों को किया जाता रेफर: अनुमंडलीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर के आभाव में सिजेरियन प्रसव एवं ऑर्थो के मरीज को रेफर किया जाता है। दुर्घटना ग्रस्त मरीज जब इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचते है...