मधुबनी, जुलाई 7 -- झंझारपुर। झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन करते हुए छह नए सदस्यों को मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन मरीजों के कल्याण और अस्पताल के बेहतर प्रबंधन में इन सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। नए मनोनीत सदस्यों में बबीता कुमारी ग्राम वशीपट्टी, रंजीत कुमार चौपाल ग्राम-गुणाकरपुर, वीरेन्द्र नारायण भंडारी नगर परिषद झंझारपुर, वार्ड नं. 09, राजो देवी ग्राम-मलीछाम, ललन पासवान ग्राम बेहट, विनोद कुमार कर्ण ग्राम-चनौरागंज। गौरतलब है कि रोगी कल्याण समिति के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) होते हैं, जबकि अस्पताल के उपाधीक्षक इसके सचिव का दायित्व निभाते हैं। यह समिति अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की देखरेख, वित्तीय प्रबंधन और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नए सदस्यों के जुड़ने...