बगहा, जुलाई 6 -- बिरौल। अनुमंडलीय अस्पताल बिरौल के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोगी कल्याण समिति के गठन कर इसकी चिट्ठी विभागीय अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। जानकारी के अनुसार इस आठ सदस्य वाली समिति में अध्यक्ष रूप में एसडीओ, सचिव अस्पताल के उपाधीक्षक व छह सदस्यों वाली कार्यकारिणी टीम में दो महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं में अनुसूचित जाति से सोनमा डिहुली गांव की सुलेखा देवी, सामान्य जाति के घनश्यामपुर की सरस्वती देवी, पुरुष सामान्य वर्ग सदस्य के रूप में उछटी गांव के संजीव कुमार झा, अनुसूचित जाति सदस्य के रूप में नेउरी गांव के इन्द्रमोहन साफी, अतिपिछड़ी जाति से सुपौल बाजार रामनगर निवासी तेज नारायण भंडारी व अनिवार्य महिला सदस्य के रूप में बड़गांव की चनिया देवी को मनोनीत किया गया है। रोगी कल्याण समिति में बने आधा दर्जन सदस्य : बेनीपुर। अनुमंडली...