खगडि़या, सितम्बर 9 -- गोगरी, एक संवाददाता गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के नए भवन का करोड़ो रुपए की लागत से निर्माण किया गया, लेकिन डॉक्टर की उपलब्धता की घोर कमी और संसाधन का आभाव से मरीजो का समुचित इलाज संभव नही हो पा रहा है। अस्पताल में डॉक्टर के 27 पद सृजित है लेकिन मात्र पांच डॉक्टर का ही पोस्टिंग है। उसमें भी दो डॉक्टर अन्यत्र डिप्टेशन में है। वही 50 जीएनएम की सृजित पद है, लेकिन मात्र सात जीएनएम की पोस्टिंग की गई है। जिससे मरीजो का समुचित इलाज नही हो पाता है। प्राथमिक उपचार कर मरीजों को रेफर करने की नियति बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की पदस्थापना नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधा नही मिल रही है। इस कारण मरीजों को अब भी सरकारी अस्पतालों में अपेक्षित इलाज नहीं मिल रहा है। डॉक्टरों की कमी बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में ...