बक्सर, जून 16 -- गुस्सा मरीज का पूर्जा नहीं बनाने पर भाजपा नेता से हुई थी बहस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच स्थिति देख करने लगे हंगामा फोटो संख्या-11, कैप्सन- सोमवार का डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के बाहर हंगामा करते भाजपा नेता और कार्यकर्ता। डुमरांव, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों व कर्मियों की मनमानी से आए दिन कोई न कोई बखेड़ा खड़ा हो जाता है। बीती रविवार को पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा अपनी 90 वर्षीय मां का इलाज कराने गए थे। जहां आपातकालीन सेवा में डॉ. बिरेन्द्र राम ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने मरीज के अभिभावक से कहा कि पूर्जा बनवा लीजिये। इसके बाद पूर्जा बनानेवाले कर्मी अनिल कुमार के पास गए तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर दोनों में बहस हुई। इसके बाद डॉक्टर के हस्तक्षेप पर पूर्जा बना और उनकी मां का इलाज हुआ।...