खगडि़या, अगस्त 10 -- गोगरी । एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में पिछले 17 वर्षो से ब्लड बैंक की सुविधा शुरू नही की गई है। जिससे प्रसूता को ब्लड की कमी होने पर रेफर कर दिया जाता है। कई बार रेफर किए गए प्रसूता का ब्लड की कमी के कारण रास्ते मे या अन्य अस्पताल में मौत भी हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा चालू नही करा रहे हैं। जबकि इस अस्पताल में सीमावर्ती मुंगेर जिले के हरिनमार एवं झौआ बहियार पंचायत एवं गोगरी औऱ आसपास के महिलाएं प्रसव कराने पहुंचते है, लेकिन यहां ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों की मांग के बाद ब्लड बैंक को लेकर विभागीय स्तर पर कवायद शुरू हुई थी, पर कागजों में ही सिमट गई। अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं होने के कारण मरीजों को रेफर ...