पूर्णिया, अगस्त 6 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोनपुर सरण अनुमंडल अस्पताल से मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में 20 बेडे के मातृ एवं नवजात देखभाल इकाई का उद्घाटन कर जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। यह आधुनिक सेंटर सप्ताह के सातों दिन चौबीस घंटे काम करेगी। माता एवं नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की उद्देश्य से खोले गए सेंटर में प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नसों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहांऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था की गई है। नवजात के लिए फोटो थेरेपी यूनिट वार्मर इन्फैंटोमीटर समेत जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। वही साफ-सुथरा एवं संक्रमण रहित देखभाल की पूरी व्यवस्था एमएनसी सेंटर के भीतर उपलब्ध है। यहां मिलने वाली सुविधाओं से प्रसवोत्तर सेवाओं...