खगडि़या, जून 12 -- गोगरी । एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के तीसरी मंजिल पर आवस्थित प्रसव कक्ष का एसी खराब पड़ा हुआ है। जिससे इस भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में प्रसूताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप के कारण सबसे ऊपरी मंजिल पर अवस्थित कमरा काफी गर्म हो जाता है। जिससे जच्चा-बच्चा काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधक इस कुव्यवस्था पर उदासीन बने हुए है। जिसके कारण अस्पताल में मरीजो को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। लेकिन अस्पताल प्रशासन एसी चालू कराने के प्रति चुप बैठे हुए है। बताया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसब कक्ष तीसरी मंजिल पर है। तेज धूप के कारण प्रसव कक्ष गर्म हो जाता है। जहां प्रसूता एवं नवजात को गर्मी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस भीषण गर्मी ...