सीवान, फरवरी 24 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल का पैथोलॉजी बंद है। इतने बड़े अनुमंडलीय अस्पताल के पैथोलॉजी में एक लैब टेक्नीशियन है। उनके छुट्टी पर चले जाने बाद से पैथोलॉजी विभाग बंद है। पिछले कई दिनों से ओपीडी में आ रहे मरीजों की जांच नहीं हो रही है। जिसके चलते निजी जांच घरों की चांदी है। अनुमंडलीय अस्पताल में अपना स्वास्थ्य जांच कराने आने वाले मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जांच बंद होने से खासकर गरीब तबके के लोगों के लिए पैथोलॉजी जांच कराने पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठानी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लैब टेक्नीशियन पिछले पांच दिनों से छुट्टी पर हैं। जिसके चलते अनुमंडलीय अस्पताल का पैथोलॉजी अगले कुछ दिनों तक और बंद रहेगा। ओपीडी में आए मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के बाद जांच के लिए भटकन...