सुपौल, जून 28 -- सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता नर्मिली अनुमंडलीय अस्पताल नर्मिली में लंबे समय से रोगी कल्याण समिति का गठन नहीं हो सका है। इसका असर अस्पताल की कार्यप्रणाली और कई योजनाओं के क्रियान्वयन पर साफ देखा जा सकता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सेवा की निगरानी और आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति जैसे कार्यों के लिए रोगी कल्याण समिति की अहम भूमिका होती है।सूत्रों की मानें तो समिति के अभाव में अस्पताल में कई छोटे-बड़े कामों में अनावश्यक देरी हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई जवाबदेही नहीं दिखती। रोगी कल्याण समिति के नहीं रहने से एक तरह से अस्पताल बिना किसी निगरानी तंत्र के ही चल रहा है।गौरतलब है कि रोगी ...