देवघर, अक्टूबर 12 -- पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी, डीआरसीएचओ देवघर डॉ. रमेश कुमार,उपाधीक्षक डॉ. मो. शाहिद और मंत्री प्रतिनिधि मो. शाहिद उर्फ फेकू ने बच्चों को पोलियो खुराक की दो बूंद पिलाकर किया। मौके पर डॉ. रमेश ने कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। पल्स पोलियो कार्यक्रम की निगरानी समुचित ढंग से हो। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि एक्शन प्लान के मुताबिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जन प्रतिनिधि जागरुक होकर अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाएं। उपाधीक्षक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान 12 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। प्रथम दिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र...