बगहा, जून 11 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। 27 वर्षों से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में ड्रेसर का सीट रिक्त है। ऐसे में जीएनएम द्वारा मरीजों की ड्रेसिंग का कार्य किया जाता है। कुशल ड्रेसर के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है और अधिकांश मरीजों को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार बार ड्रेसर की समस्या को लेकर आवाज उठाई गई है। विभागीय स्तर पर मांग किया जाता रहा है। ड्रेसर की नियुक्ति अब तक नहीं की गई है जिससे मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डा.अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ड्रेसर के नहीं रहने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ड्रेसिंग के लिए रोस्टर ड्यूटी में कार्यरत जीएनएम स्टाफ से ओटी कक...