मधुबनी, सितम्बर 16 -- झंझारपुर। पहले से ही जलजमाव की समस्या से जूझ रहे अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है। अस्पताल परिसर पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे मरीजों, विशेषकर महिला और प्रसूति वार्ड में भर्ती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के चारों ओर पानी ही पानी भर गया है, जिसके चलते इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिना इलाज करवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी इस मुश्किल हालात में काम करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। मंगलवार सुबह से शुरू हुई लगातार बारिश के कारण पूरा अस्पताल पानी में डूब गया है। पानी निकालने के लिए लगाए गए मोटर भी बारिश की तीव्रता के आगे बेअसर साबित हो रहे हैं। अस्पताल के आपातकालीन (इमरजेंसी) भवन के हर ...