सीवान, फरवरी 16 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय का अनुमंडलीय अस्पताल अपनी स्थापना के एक दशक बाद भी अपने वास्तविक रूप में नहीं आ पाया है। अस्पताल में अभी भी कई कमियां है, जिसकी भरपाई नहीं हो पाई है। अनुमंडलीय अस्पताल जैसे अस्पताल अपनी स्थापना की एक दशक बाद भी पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है।अस्पताल ओटी असिस्टेंट के बगैर चलता है। जबकि, अस्पताल में आवश्यक उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। अनुमंडलीय अस्पताल ओटी असिस्टेंट व आवश्यक उपकरण के बिना ही बरसों से चल रहा है। अस्पताल में कई नए विभाग चालू किए गए हैं। लेकिन विभागों के चालू होने के बाद मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है। अस्पताल में ओटी असिस्टेंट व एएनएम का पद वर्षो से रिक्त है। जिसके चलते स्थापना के एक दशक बाद भी अनुमंडलीय अस्पतालपूरा चालू नहीं हो पाया है। अस्पताल ...